Vivo Y300 Plus 5G Mobile, 32MP कैमरे और 5000 MAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ नया 5G फ़ोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Vivo Y300 Plus 5G Mobile: Vivo Y300 Plus भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को पिछले महीने चाइना में लाए गए Vivo Y300 प्रो से नीचे लाया गया है। दोनों में कई अंतर हैं। सबसे बड़ा अंतर बैटरी को लेकर है। प्रो में 80W चार्जिंग वाली 6500 mAh की बैटरी है। जबकि लेटेस्ट फोन में 44W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी जाने:-

Google Pixel 9 Pro इंतजार ख़त्म 17 अक्टूबर से लाइव होगी सेल, ऑफर्स के साथ कर पाएंगे खरीदारी

Samsung Galaxy S25 Ultra Launch Date: AI खूबियों के साथ कब होगा लॉन्च जाने, 5500 mAh की होगी बैटरी

Vivo Y300 Plus 5G Mobile

Vivo Y300 Plus भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस फोन को Y सीरीज में लॉन्च किया है। लेटेस्ट फोन 6.78 इंच के बड़े डिस्प्ले, एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और 50MP प्राइमरी कैमरा जैसी खूबियों के साथ आया है।

Vivo Y300 Plus 5G Mobile Price Sale

Vivo Y300 Plus 5G Mobile: वीवो के इस फोन को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर में आता है। फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कंपनी एचडीएफसी / एसबीआई / आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के साथ 1,000 रुपये की इंस्टेंट छूट दे रही है। जिसके बाद प्रभावी कीमत 23,999 रुपये हो जाती है।

Vivo Y300 Plus 5G Mobile

Vivo Y300 Plus Specification

  • Display- फोन में 6.78 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 2400 X1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच भी है।
  • Ram और Storage- फोन केवल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आया है। इसकी स्टोरेज को एक्सपैंड किया जा सकता है।
  • Processor– स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए लगाया गया है। जिसे एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
  • OS- फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड फनटच ओएस कस्टम स्किन पर रन करता है।
  • Camera- इसमें रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर मिल रहा है।
  • Battery और Charging Speed- फोन में 44W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी पावर के लिए दी गई है।

यह भी जाने:-

iQOO 13 Launch Date, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 6100 mAh की बैटरी के साथ जल्द होगा लॉच

5G Mobile Under 15000: बिलकुल सस्ता 5G फोन खरीदने का अंतिम मौका! फ्लिपकार्ट पर चल रही है बेस्ट डील

Redmi Note 14 Pro 4G Launch स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, MediaTek चिपसेट के साथ करेगा एंट्री, फीचर देख दंग हो जाओगे

Differnce Between Vivo Y300 Pro and Vivo Y300 Plus

Vivo Y300 Plus 5G Mobile: लेटेस्ट फोन सीरीज में Vivo Y300 Pro से नीचे है। जिसे चाइना में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। इसमें प्रो वेरिएंट की तुलना में बड़ी डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इन दोनों के बीच बड़ा अंतर बैटरी को लेकर है। प्रो मॉडल में 6,500 mAh की बैटरी है, जबकि लेटेस्ट फोन 5000 mAh बैटरी से लैस है। लेटेस्ट फोन का कंपेरिजन नथिंग फोन 2a, पोको एम6 और वनप्लस नॉर्ड सीई 4 जैसे कई स्मार्टफोन से होता है।

Author

  • Rinku Yadav

    Rinku Yadav एक अनुभवी कंटेंट लेखक हैं, जिनके पास 5 सालों का लेखन अनुभव है। वे Sarkari Yojana, Exam, Tech, Auto और Results के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके लेख स्पष्ट, सटीक और पाठकों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं।

    View all posts
UGC NET Answer Key 2024 Download: ugcnet.nta.ac.in पर करें चेक UP Police Cut Off 2024 Check: रिजल्ट इस दिन आएगा जानें Cut Off UGC NET Passing Marks 2024: ख़ुशख़बरी पासिंग मार्क हुआ जारी UGC NET Cut Off Kitni Jayegi 2024: 70 प्रश्न वालो का सिलेक्शन पक्का फास्टटैग टोल होगा बंद नई टेक्नोलॉजी GNSS से कटेगा टोल