Tatkal Ticket Booking Tips 2024: इस तरीके से दीवाली-छठ पर मिलेगी कन्फर्म टिकट, बनेगा आपका काम

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Tatkal Ticket Booking Tips 2024: दीवाली और छठ जैसे त्योहारों के मौके पर ट्रेन टिकट बुक करने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ती है। इस दौरान टिकट बुक करने वालों की तादाद इतनी ज्यादा रहती है कि कई बार तो टिकट मिल भी नहीं पाता। ऐसे में एक तरीका है तत्काल टिकट का। जिसे अगर आप आजमाएं तो कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलने के चांस बढ़ जाएंगे।

Apple iPhone 17 Pro Feature, Pro Max में 48MP टेलीफोटो कैमरा के साथ मिलेगी 12GB रैम का बड़ा अपग्रेड

Oneplus 13 Launch Date, नये डिजाइन के साथ सामने आया, इस दिन होगा लांच

Tatkal Ticket Booking Tips 2024

दीवाली और छठ जैसे त्योहारों पर ट्रेन टिकट की खूब मारा-मारी देखने को मिलती है। हर कोई इन खास मौकों पर घरवालों के साथ होना चाहता है, लेकिन घर जाने वालों की तादाद इतनी ज्यादा होती है कि टिकट मिल पाना भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से कन्फर्म ट्रेन टिकट का जुगाड़ हो सकता है।

Tatkal Ticket Booking Tips 2024

इस मौके पर आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। वैसे तो तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) की संख्या लिमिटेड होती है, लेकिन कुछ बेसिक चीजों का ख्याल रख लिया जाए तो आपको दीवाली-छठ जैसे मौकों पर भी टिकट मिलने के चांस बढ़ जाएंगे।

Tatkal Ticket Booking Tips 2024: तत्काल टिकट के लिए आजमाएं ये तरीका

  • आपको IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करना है। लॉग इन करने के लिए अपना IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
  • अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो “साइन अप” बटन पर क्लिक करें और अकाउंट बनाने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  • अब बुक टिकट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां “तत्काल” बुकिंग ऑप्शन सेलेक्ट करें और डेस्टिनेशन, यात्रा की तारीख, ट्रेन नंबर और क्लास जैसी डिटेल भरें।
  • अब यात्रा करने वाले का नाम, एड्रेस, डिपार्चर, फोन नंबर जैसी डिटेल भरें।
  • अपनी बर्थ प्रेफरेंस चुनें
  • रिव्यू करें, जिसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा।
  • पेमेंट करने के बाद आपके सामने ई-टिकट डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।

नोट: तत्काल बुकिंग एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे खुलती है, ट्रेन के रवाना होने से ठीक एक दिन पहले। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि कुछ समय पहले ही आप वेबसाइट पर लॉगिन कर लिया जाए।

Tatkal Ticket Booking Tips 2024: ऐप से तत्काल टिकट बुक करने का तरीका

OnePlus 13 Mobile Launched: लॉन्च से पहले सामने आई mobile Design, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा Curved Display

iQOO 13 Launch Kab Hoga: 30 अक्टूबर को पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite के साथ होगा लॉन्च

  • ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से ITCTC ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें।
  • अब तत्काल बुकिंग ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • ट्रेन और ट्रैवल की डेट चुनें।
  • पैसेंजर की डिटेल भरें।
  • बर्थ और क्लास टाइप चुनें।
  • रिव्यू और पेमेंट करें।
  • ई-टिकट डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा। जहां से डाउनलोड कर लें।

Author

  • Rinku Yadav

    Rinku Yadav एक अनुभवी कंटेंट लेखक हैं, जिनके पास 5 सालों का लेखन अनुभव है। वे Sarkari Yojana, Exam, Tech, Auto और Results के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके लेख स्पष्ट, सटीक और पाठकों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं।

    View all posts

Leave a Comment

UGC NET Answer Key 2024 Download: ugcnet.nta.ac.in पर करें चेक UP Police Cut Off 2024 Check: रिजल्ट इस दिन आएगा जानें Cut Off UGC NET Passing Marks 2024: ख़ुशख़बरी पासिंग मार्क हुआ जारी UGC NET Cut Off Kitni Jayegi 2024: 70 प्रश्न वालो का सिलेक्शन पक्का फास्टटैग टोल होगा बंद नई टेक्नोलॉजी GNSS से कटेगा टोल