Janmashtami Kab Ki Hai 2024: जन्माष्टमी कब है 26 या 27 अगस्त?, इस बार 2 दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जाने सही तिथि 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Janmashtami kab ki hai 2024 date, Janmashtami 2024 fast date, Janmashtami Kab Hai 2024, Janmashtami 2024 bank holiday, Harchat kab hai 2024, Janmashtami 2024 in Vrindavan

Janmashtami Kab Ki Hai 2024 : सभी हिंदू भाई बहनों के लिए जन्माष्टमी का दिन एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, कृष्ण भगवान की भक्ति में लीन हम सभी भाई बहनों के लिए जन्माष्टमी का दिन नजदीक आ गया है, जिस दिन भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने और उनकी आरती पूजन करने के लिए सभी व्याकुल हो रहे है, उनकी जानकारी के लिए बता दे की इस वर्ष दो दिन जन्माष्टमी का दिन मनाया जायेगा, वैसे तो सभी 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाना है, लेकिन कृष्ण भगवान के जन्म स्थल वृंदावन में 27 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी का जश्न मनाया जायेगा।

यह भी पढ़े:-

जन्माष्टमी का इंतजार हर एक हिंदू भाई बहनों को बेसब्री से होता है, ऐसे में सभी लोग जानना चाहते है की Janmashtami Kab Ki Hai 2024 तो आप अभी को इस वर्ष की महत्वपूर्ण तारीख और कुछ खास बातें बताने जा रहे है, जिसके बारे में आपको अवश्य जानना चाहिए, और यह वर्ष जन्माष्टमी का बहुत खास वर्ष माना जा रहा है। 

Janmashtami Kab Ki Hai 2024 ?

सभी देशवासी जन्माष्टमी का इंतजार बेसब्री से करते है, और यह अवसर अब आने वाला है ऐसे में लोगो के मन में यह सवाल आ रहा है की जन्माष्टमी कब की है 2024 तो आप सभी हिंदू भाई बहनों को हम बता देना चाहते है, की हर कोई 26 अगस्त 2024 में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जायेगा, लेकिन वहीं पर बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी की धूम धाम रहेगी, लेकिन ज्यादातर लोग 26 अगस्त को ही जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने वाले है। 

Janmashtami Kab Ki Hai 2024

Janmashtami 2024 क्यों है खास ?

आपको बता दे की कृष्ण भगवान जी का जन्म हम सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण अवसर होता है, ऐसे में इस वर्ष कुछ खास जन्माष्टमी है, जिसके पीछे का कारण यह है की इस वर्ष 5251 वां जन्मोत्सव है, तो इस वर्ष जन्माष्टमी एक नए और खास तरीके से मनाई जायेगी और अवश्य ही कृष्ण भगवान इस वर्ष कुछ नई लीला रचेगा, जिस वजह से यह वर्ष जन्माष्टमी के लिए एक खास अवसर है, जिस दिन सुबह की आरती और रात में जन्म अभिषेक को बहुत धूम धाम से मनाया जायेगा। 

Janmashtami 2024 में रहेगी बहुत सुरक्षा !

Janmashtami Kab Ki Hai 2024: इस खास अवसर पर हिंदू भाई बहन अपने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने में लीन होंगे, जिस दिन कई सारी झाकियां और शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमे कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए गए है और यह सब पुलिस की निगरानी में होगा, इसके अलावा 25 से 27 तक काफी यातायात व्यस्त रहेगा, इसीलिए लोगो को यह सलाह दी जा रही है की वह लोकल वाहनों से ही अपनी यात्रा को सम्पूर्ण करें नही तो उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

HomepageClick Here

Author

  • Rinku Yadav

    Rinku Yadav एक अनुभवी कंटेंट लेखक हैं, जिनके पास 5 सालों का लेखन अनुभव है। वे Sarkari Yojana, Exam, Tech, Auto और Results के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके लेख स्पष्ट, सटीक और पाठकों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं।

    View all posts

Leave a Comment

UGC NET Answer Key 2024 Download: ugcnet.nta.ac.in पर करें चेक UP Police Cut Off 2024 Check: रिजल्ट इस दिन आएगा जानें Cut Off UGC NET Passing Marks 2024: ख़ुशख़बरी पासिंग मार्क हुआ जारी UGC NET Cut Off Kitni Jayegi 2024: 70 प्रश्न वालो का सिलेक्शन पक्का फास्टटैग टोल होगा बंद नई टेक्नोलॉजी GNSS से कटेगा टोल