Winter Car Heater Safety 2024: सर्दी में कार वाला हीटर बन सकता है जानलेवा! इस्तेमाल के दौरान 5 बातों का रखें ध्यान

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Winter Car Heater Safety 2024: ठंड का मौसम आने के बाद लोग अपनी कार में हीटर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। कार में हीटर का इस्तेमाल करने से कई तरह की समस्या होती है। जिससे सेहत से लेकर कार की बैटरी और फ्यूल का पहले से ज्यादा खपत शामिल है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ठंड में कार हीटर का इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।

यह भी जाने:-

Realme Curved Display Smartphone: कर्व्ड डिस्प्ले वाला सस्ता स्मार्टफोन इस दिन करेगा लॉन्च

Upcoming phones in November 2024: Oppo Find X8, ROG Phone 9 और Realme GT 7 Pro जैसे तगड़े स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

OnePlus 13 Mobile Launched: लॉन्च से पहले सामने आई mobile Design, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा Curved Display

Winter Car Heater Safety 2024

सर्दियां आते ही लोग अपनी कार के एयर कंडीशनर इस्तेमाल खत्म हो जाता है। एयर कंडीशनर की जगह हीटर ले लेता है। इसका इस्तेमाल लोग कार में गर्माहट को बनाए रखने के लिए करते हैं। हालांकि, बहुत से लोगों को इसके नुकसान के बारे में पता नहीं है। कार में ब्लोअर के जरिए गाड़ी के अंदर आने वाली हवा अपने साथ कई परेशानियां भी लेकर आती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको सर्दियों में ब्लोअर (हीटर) चलाने के नुकसान और इसका इस्तेमाल करने के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में बता रहे हैं।

Winter Car Heater Safety 2024: केबिन में ऑक्सीजन लेवल पर असर

सर्दियों में कार के अंदर ज्यादा देर तक ब्लोअर चलाने पर अगर शीशे लंबे समय तक बंद रहते हैं, तो केबिन में ऑक्सीजन का लेवल कम हो सकता है। इसकी वजह से ड्राइवर ही नहीं पैसेंजर को थकान, चक्कर आना या सिरदर्द की समस्या हो सकती है।

सावधानी

  • हीटर का इस्तेमाल करने के दौरान बीच-बीच में विंडो थोड़ी देर के लिए खोलें ताकि कार में ताजी हवा आ सकें।
  • अगर आप किसी ऐसी जगह पर है, जो पूरी तरह के बंद है, जैसे बेसमेंट पार्किंग तो यहां पर हीटर का यूज न करें।

Winter Car Heater Safety 2024: कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव का खतरा

जब आप अपनी कार में हीटर का इस्तेमाल कर रहे हो और अगर आपके एग्जॉस्ट सिस्टम या हीटर सिस्टम में किसी तरह का लीकेज हो, तो कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव हो सकता है। यह सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है।

Winter Car Heater Safety 2024

सावधानी

  • इस समस्या से बचने के लिए कार की सर्विस समय-समय पर करवाते रहें।
  • किसी भी तरह के लीकेज की संभावना को नजरअंदाज एकदम न करें।
  • हीटर का इस्तेमाल सही और सुरक्षित तरीके से करें।
  • इससे न केवल ड्राइविंग को आरामदायक होती है, बल्कि आपकी सेहत और कार की लाइफ भी बनी रहती है।

Winter Car Heater Safety 2024: सेहत पर बुरा असर

कार के हीटर से निकलने वाली गर्म हवा अगर सही से पूरी करा में सर्कुलेट न हो, तो उससे निकलने वाली हवा से त्वचा और सांस संबंधी समस्याएं हो सकती है।

सावधानी

  • कार के हीटर का तापमान हमेशा मध्यम ही रखें।
  • कार के वेंट्स को सही तरीके से एडजस्ट करें।

Winter Car Heater Safety 2024: फ्यूल की खपत

कार का हीटर का इस्तेमाल करने से फ्यूल की खपत पहले से ज्यादा हो सकती है। दरअसल, कार का हीटर इंजन पर निर्भर करता है, जिसकी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। जिसे देखते हुए हीटर का लंबे समय तक इस्तेमाल फ्यूल की खपत को बढ़ा सकता है।

सावधानी

  • जब भी कार के हीटर का इस्तेमाल करें, जरूरत के हिसाब से करें।
  • कार का इंजन बंद करके हीटर चलाने की अपनी आदत से बचें।

Winter Car Heater Safety 2024: कार की बैटरी पर असर

अगर लंबे समय तक सिर्फ हीटर का इस्तेमाल किया जाए, तो बैटरी के डिस्चार्ज होने का खतरा रहता है।

सावधानी

  • कार की बैटरी की स्थिति का ध्यान रखें।
  • जब हीजर इस्तेमाल करें तो उसे जरूर बंद करें। उसे ऑन करके न छोड़ें।
HomepageClick Here

Author

  • Rinku Yadav

    Rinku Yadav एक अनुभवी कंटेंट लेखक हैं, जिनके पास 5 सालों का लेखन अनुभव है। वे Sarkari Yojana, Exam, Tech, Auto और Results के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके लेख स्पष्ट, सटीक और पाठकों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं।

    View all posts

Leave a Comment

UGC NET Answer Key 2024 Download: ugcnet.nta.ac.in पर करें चेक UP Police Cut Off 2024 Check: रिजल्ट इस दिन आएगा जानें Cut Off UGC NET Passing Marks 2024: ख़ुशख़बरी पासिंग मार्क हुआ जारी UGC NET Cut Off Kitni Jayegi 2024: 70 प्रश्न वालो का सिलेक्शन पक्का फास्टटैग टोल होगा बंद नई टेक्नोलॉजी GNSS से कटेगा टोल